उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, आगजनी का मामला - kanpur lateset news

सपा विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) और उनके भाई के खिलाफ नजीर फातिमा के घर पर आगजनी करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ था. वहीं, अब दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है.

etv bharat
सपा विधायक इरफान सोलंकी

By

Published : Dec 11, 2022, 12:23 PM IST

Updated : Dec 11, 2022, 12:34 PM IST

कानपुरः सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) और उनके भाई पर जाजमऊ इलाके में 7 नवंबर को नजीर फातिमा के घर पर आगजनी का आरोप लगा था. इस मामले में थाना जाजमऊ में विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) और उनके भाई रिजवान सोलंकी (Rizwan solanki) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ शनिवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस घटना में अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ विवेचना जारी है. पुलिस बाद में उनके खिलाफ भी पूरक चार्जशीट दाखिल करेगी.

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि विधायक और उनके भाई के खिलाफ आगजनी, बलवा और जबरन घर में घुसने की चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. इस घटना में 4 स्वतंत्र गवाह मिले हैं. इनमें नजीर फातिमा का बेटा व इलाके के अन्य 3 लोग शामिल हैं. उन्होंने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि विधायक उनके भाई और उनके सहयोगियों को घर में आग लगाते देखा है. इसके अलावा पुलिस ने फॉरेंसिक रिपोर्ट को भी चार्जशीट का हिस्सा बनाया है, जिसमें पेट्रोल से आग लगाए जाने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, उनकी गिरफ्तारी के बाद पूरक चार्जशीट लगाई जाएगी.

पढ़ेंः विधायक इरफान सोलंकी पर आरोप लगाने वाली महिला के घर के निर्माण कार्य को पुलिस ने रुकवाया

Last Updated : Dec 11, 2022, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details