कानपुर: भाजपा ने इस नगर निकाय चुनाव में जीत के लिए जो समीकरण बनाए, उसमें कई पार्षद प्रत्याशियों के तो वार्ड ही बदल गए. अब पार्षद प्रत्याशियों को भी चुनावी मैदान में उतरना था, इसलिए उन्होंने भी दूसरे वार्ड से चुनावी ताल ठोक दी. हालांकि नए वार्ड में उनके सामने कई चुनौतियां हैं. चलिए जानते हैं ऐसे ही तीन प्रत्याशियों के बारे में जिन्होंने परिसीमन बदलने पर अपना वार्ड छोड़कर दूसरे वार्ड से ताल ठोक दी है.
1.भाजपा से राघवेंद्र मिश्रा पिछले कार्यकाल में कानपुर के वार्ड 91 से पार्षद थे. वार्ड 91 की सीट पिछड़ा वर्ग में बदली तो राघवेंद्र मिश्रा ने बगल के वार्ड 69 से आवेदन कर दिया और भाजपा ने उन्हें टिकट भी दे दिया.
2. वार्ड-4 ग्वालटोली से अभी तक पार्षद रहीं लक्ष्मी कोरी ने जब देखा, कि उन्हें उसी वार्ड से टिकट नहीं मिल सकता और सीट जनरल हो गई तो लक्ष्मी कोरी ने बगल के वार्ड-10 बेनाझाबर से अपना नामांकन करा लिया.