कानपुरः एंटी साइक्लोन बनने के बाद आने वाले दिनों में बारिश के आसार बन रहे हैं. साथ ही पारा नीचे जाने से ठंड भी बढ़ेगी. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तेजी से उतार चढ़ाव दिखाई देने लगे हैं. यही कारण है कि रात को हल्की ठंड भी महसूस होने लगी है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में बारिश के आसार, बढ़ सकती है ठंडः मौसम विभाग - chances of rain due to western disturbance
मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में परिवर्तन हो रहा है. एंटी साइक्लोन बनने के बाद आने वाली 9-10 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई जा रही है.
एंटी साइक्लोन बनने के बाद बारिश पर लगे ब्रेक को पश्चिम विक्षोभ हटाने के लिए तैयार है. इसी कारण आने वाले दिनों में बारिश के भी आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में कम वायुदाब का क्षेत्र बन जाने के कारण आने वाले 9-10 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना बन रही है.
मौसम विभाग का कहना है कि लखनऊ और कानपुर क्षेत्र में बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं और 14-15 अक्टूबर को तेज बारिश की संभावना भी जताई जा रही है. मानसून के बाद सक्रिय होने वाले पश्चिम विक्षोभ के कारण ठंडी हवा मैदानी क्षेत्र की ओर बढ़ रही है, जिससे ठंड की शुरूआत होने लगी है. मानसून जाने के बाद कैस्पियन और भूमध्य सागर से आने वाली ठंडी हवाओं की वजह से ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता है. इसके कारण सर्दियों में बारिश होती है.