कानपुर: चकेरी थाना पुलिस ने रामपुरम श्याम नगर से गुमशुदा 14 वर्षीय अंकित यादव को ढूंढ निकाला है. किशोर बीती रात अपने घर से भाग गया था. परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी.
कानपुर: घर से भागे 14 वर्षीय किशोर को पुलिस ने ढूंढ़ा - थाना चकेरी
कानपुर में गुमशुदा 14 वर्षीय किशोर को पुलिस ने ढूंढ निकाला है. वह बीती रात अपने घर से भाग गया था. किशोर ने पुलिस को बताया कि कोरोना के चलते उसके परिजन उसे घर से नहीं निकलने देते थे, जिससे वह घर पर रहकर परेशान हो गया था.
अंकित ने पुलिस को बताया कि कोरोना की वजह से घरवाले उसको घर से बाहर जाने के लिये मना करते थे. जिससे अंकित घर पर रह कर परेशान हो गया था और बाहर घूमने जाना चाहता था. इसलिए अंकित ने एक बैग में अपने कुछ कपड़े डाले और घर से भाग गया. घर से भागने के बाद अंकित छप्पन भोग चौराहा, श्याम नगर क्षेत्र में घूमता रहा. अंकित के देर रात तक घर वापस न आने पर घरवालों को किसी अनहोनी की आशंका हुई, तो उन्होंने चकेरी थाने में किशोर के गुमशुदगी की तहरीर दी.
थाना प्रभारी के नेतृत्व में श्याम नगर चौकी इंचार्ज ने अंकित की खोजबीन शुरू कर दी. छानबीन के दौरान पुलिस ने अंकित को रामपुरम श्याम नगर स्थित छप्पन भोग चौराहे के पास से ढूंढ निकाला. किशोर के पास से एक बैग मिला, जिसमें उसने अपने कुछ कपड़े रखे हुए थे. अंकित ने पुलिस को बताया कि घरवाले उसे बाहर नहीं जाने देते थे, जिससे परेशान होकर अंकित ने घर से भागने का फैसला किया और बीती रात मौका पाकर वह घर से भाग निकला.