कानपुर: कल्यानपुर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई है. तीन महिलाओं ने मिलकर ई रिक्शा में बैठी बुजुर्ग के गले से चेन खींच ली. तीनों आरोपी महिलाएं भी ई रिक्शा में सवार थी. तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बगिया क्रॉसिंग के पास की घटना है. पीड़ित सीतादेवी इटावा के शिवली रोड की रहने वाली है. सीतादेवी बिठूर गंगा स्नान के बाद कल्यानपुर क्रॉसिंग से ई रिक्शा में बैठकर बेटी के घर जा रही थी. उसी समय ई रिक्शा में तीन महिलाएं उनके पास आकर बैठ गई और मौका पाते ही चेन खींच (Elderly woman chain snatching in Kanpur) ली. यह तीनों महिलाएं संत कबीर नगर की रहने वाली है. तीनों मिलकर चोरी, लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देती हैं.