कानपुर: जिले के घाटमपुर में भाजपा सदस्यता अभियान में पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भाषा पाकिस्तान में हेडिंग बन जाती है. साध्वी ने कहा कि अगर सरदार बल्लभ भाई पटेल के हाथों में कश्मीर होता तो कब का सुलझ गया होता.
कांग्रेस की भाषा पाकिस्तान में बन जाती है हेडिंग: साध्वी निरंजन ज्योति - sadhvi niranjan jyoti targeted congress party
उत्तर प्रदेश के कानपुर में आयोजित भाजपा सदस्यता अभियान में रविवार को केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भाषा पाकिस्तान में हेंडिग बन जाती है.
मीडिया से बात करतीं साध्वी निरंजन ज्योति.
कांग्रेस पर साधा निशान
- साध्वी जिरंजन ज्योति रविवार को घाटमपुर में आयोजित भाजपा सदस्यता अभियान में शामिल होने पहुंची थीं.
- इस दौरान साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि पार्लियामेंट के अंदर कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 को रोकने के लिए अपना रुख दिखाया.
- उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कश्मीर के लोगों को भड़काने का प्रयास किया.
- कांग्रेस के लीडर जो बोल रहे हैं, वो पाकिस्तान में हेडिंग बन जाती है.
- कांग्रेस के कुछ नेता जो कुछ समझते हैं उन लोगों ने धारा 370 का समर्थन किया है.
पहले कश्मीर में जब कोई बड़ी घटना होती थी, तब लोग पत्थरबाज सड़क पर दिखाई देते थे. इस बार वंहा के लोगों ने बहुत खुशी जाहिर की है.
-साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय मंत्री