कानपुर: उत्तर प्रदेश में जातीय जनगणना को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव सदन तक अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं. अब जातीय जनगणना के मामले में केंद्रीय एमएसएमई राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश को एक करने के लिए जितनी जातियां हैं. उनकी जनगणना एक साथ होनी चाहिए.
केंद्रीय एमएसएमई राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा शनिवार को फजलगंज स्थित एमएसएमई विकास संस्थान में आयोजित वेंडर विकास व प्रदर्शनी कार्यक्रम में पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो हर वर्ग के लिए काम करती है. प्रयागराज में हुई हत्या के संबंध में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले सरकार द्वारा कराई गई ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में जो 33 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं. वह बेहतर कानून व्यवस्था की बानगी है. मंत्री संजय निषाद जातीय जनगणना के लिए पैदल मार्च के सवाल पर उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव होने वाले हैं. नगर निकाय के चुनाव होने हैं. जो ऐसे दल हैं, वह जनता के बीच जा रहे हैं तो निश्चित तौर पर आने वाले समय में उनके संगठन को मजबूती मिल सकेगी. हालांकि कानपुर के टूल रूम की प्रगति या संचालन संबंधी सवाल पर केंद्रीय एमएसएमई राज्य मंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया. वहीं, इस मामले में उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी जातीय जनगणना के पक्ष में अपना बयान दिया है.