उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर कश्मीरी पंडितों ने सरकार को दिया धन्यवाद

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के भारत सरकार के फैसले का कानपुर में रह रहे कश्मीरी पंडितों ने स्वागत किया है. कश्मीरी पंडितों ने पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद दिया. कहा कि यह कश्मीरी पंडितों के लिए घर वापसी का पहला कदम है.

कश्मीरी पंडितों ने सरकार को दिया धन्यवाद.

By

Published : Aug 6, 2019, 11:57 PM IST

कानपुर:जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के भारत सरकार के फैसले के बाद पूरे हिंदुस्तान में कश्मीर पंडितों में खुशियों का माहौल है. कानपुर महानगर में कई कश्मीरी पंडितों के परिवार रहते हैं. ईटीवी भारत ने उनसे इस मुद्दे पर बात की तो उन्होंने बताया कि उनको भारत सरकार के इस निर्णय से बहुत खुशी है.

कश्मीरी पंडितों ने सरकार को दिया धन्यवाद.
ईटीवी भारत ने कश्मीरी पंडितों से की बातचीत-अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले का पूरे देश में कश्मीरी पंडितों ने स्वागत किया है. कानपुर में रहने वाले कश्मीरी पंडितों के परिवारों में भी जश्न का माहौल है. उनका कहना है कि यह कश्मीरी पंडितों के लिए घर वापसी का पहला कदम है.

पढ़ें:- अनुच्छेद 370 के फैसले पर कश्मीरी पंडितों की भर आईं आंखें

भारत 1947 में आजाद हुआ था, लेकिन आज पूरी तरीके से भारत आजाद हुआ है. उनके लिए कश्मीर की आजादी का दिन आज है. कश्मीरी पंडितों ने सरकार के इस कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया. कहा कि यह भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details