कानपुर: निर्भया कांड मामले में कोर्ट का फैसला आने पर पूरे देश भर में जश्न का माहौल है. निर्भया कांड के दोषियों को फांसी की सजा का ऐलान होते ही कानपुर महानगर में भी लोगों ने जोरदार जश्न मनाया. लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर फैसले का स्वागत किया और पटाखे फोड़ कर अपनी खुशी का इजहार भी किया.
कानपुर के सुधा नगर में बड़ी संख्या में लोगों ने जश्न मनाया. जश्न मना रहे लोगों से जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने बातचीत की तो लोगों ने कहा कि दोषियों को सजा मिलने से वे काफी खुश हैं.