उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: धान क्रय केंद्र के निरीक्षण पर पहुंचे CDO, किसानों से जाना मंडी का हाल - kanpur latest news

उत्तर प्रदेश के कानपुर में धान की खरीद जारी है. मंगलवार को सीडीओ ने मंडी समिति स्थित राजकीय धान क्रय केंद्र का निरीक्षण कर मंडी व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने किसानों से बात कर धान विक्रय में आ रही समस्याओं को दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया.

kanpur news
धान क्रय केंद्र के निरीक्षण पर पहुंचे CDO.

By

Published : Oct 21, 2020, 5:10 AM IST

कानपुर: मुख्य विकास अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार ने मंगलवार को मंडी समिति में बने राजकीय धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने धान बेचने आए किसानों से बात की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को धान बेचने में कोई समस्या न हो, उनको फसल का उचित दाम मिले. वहीं सीडीओ ने किसानों से भी धान के विक्रय को लेकर आ रही समस्याओं के संबंध में बात की.

मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर डॉ. महेंद्र कुमार ने मंडी समिति स्थित राजकीय धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बिधनू निवासी किसान कृष्ण कुमार अपना धान बिक्री हेतु क्रय केंद्र लेकर आए थे. मुख्य विकास अधिकारी ने पूछा कि पूर्व में इस समय तक कितनी धान की खरीद कर ली गई थी. मौके पर उपस्थित एएमओ ने बताया कि इस वर्ष शासन के निर्देशानुसार धान खरीद जल्दी की जा रही है. साल 2019 में एक नवंबर के बाद धान की खरीद की गई थी.

एएमओ ने सीडीओ से दावा किया एमएसपी से कम कीमत पर धान विक्रय मंडी में नहीं होने देंगे. निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों से दुकानदार किसी भी दशा में कम मूल्य पर धान क्रय न कर पाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details