कानपुर: देश में दो दिनों बाद मोहर्रम होगा. इसी दौरान वहीं 11 व 12 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया जाएगा. पर्वों के दौरान लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए पुलिस ने अपनी सारी तैयारियां कर ली हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत में नवनियुक्त पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने कहा कि पीस कमेटी व अन्य आयोजकों संग संवाद किया गया है. शहर के जुलूस निकलने वाले मार्गों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिए गए हैं. अगर कोई शरारती तत्व किसी तरह का गलत काम करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शहर में पर्याप्त मात्रा संख्या में फोर्स मौजूद है. मुस्लिम क्षेत्रों में पुलिस बेहद सतर्कता बरत रही है. भारी फोर्स व बेहतर प्रबंध के बीच हर शुकवार को जुमे की नमाज कराई जा रही है.