उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में पार्षद की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, चुनावी रंजिश के चलते युवक की पिटाई - कानपुर में दबंग पार्षद

कानपुर में दबंग पार्षद ने चुनावी रंजीश के चलते एक शख्स की अपने भाइयों के साथ जमकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई.

दबंग पार्षद ने की शख्स की पिटाई
दबंग पार्षद ने की शख्स की पिटाई

By

Published : Dec 22, 2022, 9:43 PM IST

कानपुर के शास्त्रीनगर में पार्षद की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

कानपुरःजिले के काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में पार्षद की गुंडागर्दी सीसीटीवी में कैद हो गई. दबंग पार्षद ने चुनावी रंजिश के चलते एक शख्स को अपने भाइयों के साथ जमकर पीटा. पीड़ित ने पार्षद के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, शख्स को पीटने का वीडियो इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद काकादेव थाने की पुलिस हरकत में आई और पीड़ित का मेडिकल कराकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पीड़ित गौरव ठाकुर ने बताया कि वह शास्त्री नगर का निवासी है. पीड़ित का आरोप है कि पिछले बीते निकाय चुनाव में वह भी पार्षद का चुनाव लड़ना चाहता था. इसी चीज को लेकर क्षेत्रीय पार्षद राघवेंद्र मिश्रा उससे खुन्नस रखने लगा था. इस बार भी वह पार्षद के चुनाव में सहयोग नहीं कर रहा है. इसी बात को लेकर पार्षद राघवेंद्र ने दुर्गा पूजा पार्क के पास बुधवार रात को अपने भाई शैलेंद्र मिश्रा, अविनाश मिश्रा और शेखर त्रिपाठी के साथ घेरकर लात-घूसों से जमकर पिटाई की.

गौरव का आरोप है कि उन्होंने तमंचे की बट मारकर उसका सिर फोड़ दिया. मामला बीजेपी नेता से जुड़े होने की वजह से पहले तो पुलिस ने टालने की कोशिश की लेकिन, पीड़ित के साथ मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद और वीडियो वायरल होने के बाद काकादेव थाने की पुलिस हरकत में आई. काकादेव थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनय शर्मा ने बताया कि पीड़ित का रात में मेडिकल करा दिया गया था. तहरीर मिलते ही मामले में FIR दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, दूसरी तरफ वार्ड 91 के पार्षद राघवेंद्र मिश्रा ने भी काकादेव थाने में तहरीर दी. उसने गौरव ठाकुर पर चैन लूट और आए दिन गाली-गलौज करने का आरोप लगाया. पुलिस पार्षद की तहरीर पर लगाए गए आरोप की भी जांच कर रही है. लेकिन थानेदार की माने तो सीसीटीवी फुटेज में चेन लूटने कोई सच नहीं मिला है, जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details