उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर डीपीएस स्कूल की छात्रा ने CBSE 12वीं की परीक्षा में हासिल किए 99 प्रतिशत अंक - सीबीएसई 12वीं का परिणाम

कानपुर के डीपीएस स्कूल की छात्रा स्वाति को सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 99 फीसद अंक मिले हैं. छात्रा ने बताया कि वह दिल्ली विवि में दाखिला लेकर सिविल सेवा में करियर बनाना चाहती है.

CBSE Result 2023:
CBSE Result 2023:

By

Published : May 12, 2023, 10:25 PM IST



कानपुर:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) 12वीं की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया. इस परिणाम में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आजाद नगर के डीपीएस स्कूल की एक छात्रा स्वाति को सीबीएसई 12वीं की परीक्षा परिणाम में 99 फीसद अंक मिले हैं.

कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज क्षेत्र की रहने वाली छात्रा स्वाति अपने माता-पिता से दूर कानपुर के डीपीएस कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. छात्रावास में रहकर पढ़ाई करते हुए उसने 99 फीसद अंक हासिल किए हैं. उन्होंने ह्यूमैनिटीज वर्ग से पढ़ाई करते हुए अपने स्कूल में टॉप किया है. स्कूल की टॉपर छात्रा स्वाति ने बताया कि उन्होंने 10वीं में 95.6 फीसद अंक हासिल की थी.

इसके बाद परिस्थितियां ऐसी बनी कि उसे कानपुर के डीपीएस कॉलेज में 11वीं में दाखिला लेना पड़ा. यहां वह छात्रावास में रहकर पढ़ाई करती थी. छात्रा ने बताया कि जब उनका मन करता था तब वह पढ़ाई करती थी. जब पढ़ने का मन नहीं करता था, तब वह पढ़ाई नहीं करती थी. छात्रा ने बताया कि उनके पिता प्रदीप पाल प्रतापगढ़ जनपद में एक बेसिक स्कूल में अध्यापक हैं. जबकि उनकी मां सुनीता देवी पाल गृहणी हैं.

टॉपर छात्रा स्वाति ने बताया कि थ्रिलर कंटेंट वाली मूवीज देखना उन्हें बेहद पसंद है. राजनीतिशास्त्र में मिले 100 अंक को लेकर छात्रा ने बताया कि जब मूवीज नहीं देखती थी, तो मन को खुश करने के लिए खुद कविताएं लिखती थीं. इसके अलावा उन्हें नावेल्स पढ़ना खूब पसंद आता है. स्वाति ने बताया कि स्नातक की पढ़ाई के लिए वह पहले दिल्ली विवि में दाखिला लेंगी. वहीं उनका खुद का सपना सिविल सेवा में करियर बनाने का है.

यह भी पढ़ें- CBSE Result 2023 : दो नंबर कम पाने पर राधिका हुईं दुखी, जानें छात्रा ने क्या कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details