कानपुर: जनपद के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत चर्चित संजीत अपहरण हत्याकांड के मामले में आज मंगलवार को सीबीआई की टीम जांच करने कानपुर पहुंची. गौरतलब है कि बीते 22 जून 2020 को संजीत की अपहरण कर उसी के दोस्तों ने हत्या कर दी थी. आरोपियों ने संजीत के परिवार से फिरौती में 30 लाख रुपये की मांग की थी. फिरौती की रकम मिलने के बाद भी संजीत की हत्या उसके दोस्तों ने कर दी थी.
संजीत अपहरण हत्याकांड केस की जांच के लिए कानपुर पहुंची CBI - संजीत अपहरण हत्याकांड फिरौती
कानपुर के चर्चित संजीत अपहरण हत्याकांड की जांच के लिए सीबीआई की टीम मंगलवार को जनपद के बर्रा थाने पहुंची. संजीत की हत्या उसी के दोस्तों ने फिरौती की रकम मिलने के बाद भी कर दी थी.
संजीत अपहरण हत्याकांड.
गौरतलब है कि आज तक पुलिस संजीत का शव बरामद नहीं कर पाई है. हत्याकांड को अंजाम देने वाले कुल 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. मामले में एसपी सहित 6-7 लोग सस्पेंड किए गए थे. वहीं, संजीत के मामले में पीड़ित परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की थी. इसी प्रकरण में सीबीआई की टीम बर्रा थाने पहुंची.
इसे भी पढे़ं-कानपुर संजीत हत्याकांड मामले में सीबीआई ने नहीं की जांच की स्थिति साफ
Last Updated : Nov 22, 2022, 4:18 PM IST