उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईपीएफ के क्षेत्रीय कार्यालय पर CBI की रेड, प्रवर्तन अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा - Raid in EPF office

etv bharat
ईपीएफ के क्षेत्रीय कार्यालय पर CBI की रेड

By

Published : Apr 25, 2022, 7:24 PM IST

Updated : Apr 25, 2022, 8:43 PM IST

19:22 April 25

कानपुर : ईपीएफ के क्षेत्रीय कार्यालय पर सीबीआई ने मारा छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने प्रवर्तन अधिकारी को 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.

सीबीआई टीम ने कानपुर शहर के सर्वोदय नगर स्थित ईपीएफ के क्षेत्रीय कार्यालय पर सोमवार की शाम को छापा मारा. छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने प्रवर्तन अधिकारी अमित श्रीवास्तव को 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.

सीबीआइ की टीम जैसे ही पीएफ कार्यालय पहुंची, ऑफिस में हड़कंप मच गया. हालांकि, सीबीआइ अफसरों की टीम ने कार्यालय में ही प्रवर्तन अधिकारी को 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. सीबीआइ के डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी ने बताया कि चौबेपुर निवासी जयपाल सिंह ने शिकायत की थी. मामले की पड़ताल करते करने के लिए सीबीआई की टीम भविष्य निधि कार्यालय पहुंची थी. यहां पर प्रवर्तन अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ा गया है.


12 अप्रैल को भी सीबीआइ ने मारा था छापा: ईपीएफ कार्यालय में सीबीआइ की टीम ने 12 अप्रैल को छापा मारा था. ईपीएफ कार्यालय के अफसरों का कहना था, तब टीम के सदस्यों ने पेंंशन, कोरोना के समय के भुगतान संबंधी मामलों की जानकारी जुटाई थी.

इसे पढे़ं- दोहरे हत्याकांड मामले में कोर्ट ने 5 को सुनाई फांसी की सजा

Last Updated : Apr 25, 2022, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details