उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

30 करोड़ घोटाले में जलकल जीएम के घर पर CBI की रेड, खंगाले गए डॉक्यूमेंट्स - जलकल जीएम नीरज गौड़

जलकल जीएम नीरज गौड़ के बेनाझाबर स्थित आवास पर गुरुवार देर रात सीबीआई की टीम ने छापा मारा है. सीबीआई टीम ने नीरज के सभी पारिवारिक सदस्यों से करीब 3 घण्टे तक अलग-अलग पूछताछ की और दस्तावेज जुटाए.

etv bharat
कानपुर 30 करोड़ घोटाला

By

Published : Apr 1, 2022, 8:55 AM IST

कानपुर: जलकल जीएम नीरज गौड़ के बेनाझाबर स्थित आवास पर गुरुवार देर रात सीबीआई की टीम ने छापा मारा. पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक सीबीआई कि टीम ने 30 करोड़ रुपए के घोटाले को लेकर जांच की. बता दें कि मामला कई साल पुराना है. नीरज गौड़ एनएचएआई में अधिशाषी अभियन्ता थे, तब 200 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था.

यह भी पढ़ें- ईरानी गैंग का मास्टर माइंड अबू हैदर 5 गुर्गों के साथ गिरफ्तार, देशभर में फैला है नेटवर्क


सीबीआई टीम ने नीरज के सभी पारिवारिक सदस्यों से करीब 3 घण्टे तक अलग-अलग पूछताछ की और दस्तावेज जुटाए. सदस्यों ने सभी के मोबाइल भी अलग रखवा लिए थे. अचानक सीबीआई छापे की जानकारी मिलने के बाद जलकल, नगर निगम और जल निगम अफसरों के बीच हड़कंप की स्थिति रही. काफी देर तक जांच-पड़ताल के बाद सीबीआई के अफसर वापस लौट गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details