कानपुर: जलकल जीएम नीरज गौड़ के बेनाझाबर स्थित आवास पर गुरुवार देर रात सीबीआई की टीम ने छापा मारा. पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक सीबीआई कि टीम ने 30 करोड़ रुपए के घोटाले को लेकर जांच की. बता दें कि मामला कई साल पुराना है. नीरज गौड़ एनएचएआई में अधिशाषी अभियन्ता थे, तब 200 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था.
30 करोड़ घोटाले में जलकल जीएम के घर पर CBI की रेड, खंगाले गए डॉक्यूमेंट्स - जलकल जीएम नीरज गौड़
जलकल जीएम नीरज गौड़ के बेनाझाबर स्थित आवास पर गुरुवार देर रात सीबीआई की टीम ने छापा मारा है. सीबीआई टीम ने नीरज के सभी पारिवारिक सदस्यों से करीब 3 घण्टे तक अलग-अलग पूछताछ की और दस्तावेज जुटाए.
कानपुर 30 करोड़ घोटाला
सीबीआई टीम ने नीरज के सभी पारिवारिक सदस्यों से करीब 3 घण्टे तक अलग-अलग पूछताछ की और दस्तावेज जुटाए. सदस्यों ने सभी के मोबाइल भी अलग रखवा लिए थे. अचानक सीबीआई छापे की जानकारी मिलने के बाद जलकल, नगर निगम और जल निगम अफसरों के बीच हड़कंप की स्थिति रही. काफी देर तक जांच-पड़ताल के बाद सीबीआई के अफसर वापस लौट गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप