उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में हीरा कारोबारी के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी - cbi raid on diamond businessman

यूपी के कानपुर में 14 बैंकों के 3 हजार 635 करोड़ रुपये के कर्जदार हीरा कारोबारी उदय देसाई पर सीबीआई ने शिकंजा कसा है. मामले में कार्रवाई करते हुए एक बैंक की मुख्य शाखा में छापा मारकर देसाई की लोन संबंधी फाइलों को जब्त कर लिया गया.

etv bharat
कानपुर में हीरा कारोबारी के ठिकाने पर CBI का छापा.

By

Published : Jan 21, 2020, 1:10 PM IST

कानपुर: फ्रॉस्ट इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सुजय देसाई और उदय देसाई पर सीबीआई ने शिकंजा कसा है. मंगलवार को दिल्ली से आई टीम ने बिरहाना रोड स्थित एक बैंक की मुख्य शाखा में छापा मारकर देसाई की लोन संबंधी फाइलों को जब्त कर लिया है. इन हीरा कारोबारियों पर 14 बैंकों के 3 हजार 635 करोड़ रुपये के घपले का आरोप है.

कानपुर में हीरा कारोबारी के ठिकाने पर CBI का छापा.

सीबीआई की जद में हीरा कारोबारी

हीरा कारोबारी उदय देसाई के बिरहाना रोड दफ्तर पर सीबीआई पहुंची. इन दोनों पर लगभग 3635 करोड़ रुपये के घपले का आरोप है. वहीं करोड़ों की इस धोखाधड़ी के सिलसिले में हीरा कारोबारी पर सीबीआई की जद में आ चुके हैं. उदय ने कई बैंकों से करोड़ों की घोटालेबाजी की है. उनकी मुम्बई में जांच के बाद कानपुर में भी सीबीआई ने पड़ताल शुरू कर दी है.

तीन सदस्यीय टीम ने शाखा प्रबंधक से उदय देसाई की कंपनी फ्रास्ट इंटरनेशनल के लोन संबंधी दस्तावेज मांगे. करीब दो साल पहले यह खाता एनपीए हो गया था. कर्ज देने वाले बैंकों के कंसोर्टियम लीडर बैंक ऑफ इंडिया ने करीब दो माह पहले जांच के लिए सीबीआई को मामला रेफर किया था.

छापेमारी की कार्रवाई कर रही सीबीआई टीम से जब मीडिया कर्मियों ने छापे के बारे में जानना चाहा तो सीबीआई टीम के एक अधिकारी ने कैमरे के सामने पल्ला झाड़ते हुए सिर्फ कार्रवाई करने की बात कहते हुए कहा कि उनको मीडिया के सामने कुछ भी बयान देने का अधिकार नहीं है नहीं है.








ABOUT THE AUTHOR

...view details