कानपुर:नौबस्ता थाना क्षेत्र में यशोदा नगर के भगवती पेट्रोल पंप के बगल में गुरुवार शाम को आग लग गई. पेट्रोल पंप के बगल में पंक्चर की दुकान में हवा भरने वाले कंप्रेसर की वजह से यह आग लगी.आग की लपट को देख पेट्रोलपंप कर्मी सड़क पर आ गए.
कानपुर: पेट्रोल पंप के पास लगी भीषण आग - नौबस्ता थाना समाचार
यूपी में कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के यशोदा नगर के भगवती पेट्रोल पंप के बगल में गुरुवार शाम को अचानक आग लग गई. सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया और बड़े हादसे को टाल दिया.
![कानपुर: पेट्रोल पंप के पास लगी भीषण आग kanpur today news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6823073-295-6823073-1587091769675.jpg)
पेट्रोल पंप के पास लगी आग
लोगों ने आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम पर दी. मौके पर फजलगंज फायर स्टेशन की दो और मीरपुर स्टेशन से दो दमकल की गाड़ी पहुंची और जल्द ही आग पर काबू पाया गया. प्रशासन और फायर बिग्रेड की वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. आग लगने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.