उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में सुननी है बिल्ली की म्याऊं-म्याऊं तो नगर निगम से कराइए पंजीकरण, 300 रुपये होगी फीस

कानपुर में अब कुत्ते के साथ बिल्ली पालने के लिए भी रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी हो गया है. नगर निगम की ओर से कुछ दिनों पहले हुई कार्यकारिणी बैठक में यह प्रस्ताव पास हुआ है.

Etv Bharat
बिल्ली पालने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी

By

Published : Jul 21, 2023, 11:00 PM IST

घर में सुननी है बिल्ली की म्याऊं-म्याऊं तो नगर निगम से कराइए पंजीकरण

कानपुर: जब घरों में बिल्ली की म्याऊं-म्याऊं गूंजती है तो घर के लोग फौरन डंडा या कोई पाइप जैसी वस्तु लेकर उसे भगाने में जुट जाते हैं. तमाम लोग तो यह भी कहते हैं, कि अगर बिल्ली रास्ता काट जाए तो यह अपशगुन होता है. लेकिन, दूसरी तरफ कई जीव प्रेमी हैं जो बिल्ली को अपने घर के सदस्य के तौर पर रखते हैं और उसकी देखभाल करते हैं. अब नगर निगम सर्वे के माध्यम से कानपुर में ऐसे लोगों को चिन्हित करेगा.

हर बिल्ली पालने वाले शख्स को नगर निगम में आकर उसका पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. बिल्ली पालने की रजिस्ट्रेशन फीस नगर निगम में फिलहाल 300 रुपये रखी गई है. नगर निगम अफसरों की ओर से इस अनूठी कवायद को लेकर काम शुरू हो गया है. दरअसल, कुछ दिनों पहले नगर निगम में कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. उसी बैठक में इस प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने एक साथ सर्वसम्मति से अपनी मुहर लगा दी.

इसे भी पढ़े-इंस्टाग्राम से प्यार फिर शादी, एलएलबी छात्रा का पति छोड़कर भागा तो ससुर और देवर ने किया रेप

कुत्तों के पंजीकरण की प्रक्रिया भी जारी है:कुछ माह पहले ही सूबे के कई शहरों में पिटबुल प्रजाति के कुत्तों द्वारा इंसानों पर हमले के मामले सामने आए थे. इसके बाद नगर निगम ने शहर के सभी कुत्ता पालने वाले लोगों को निर्देश दिए थे, कि इनका पंजीकरण कराया जाए. नगर निगम अफसरों के पास शहर से जो सूची पहुंची थी, उसमें 500 से अधिक देशी-विदेशी नस्ल के कुत्ते सामने आए थे. ऐसे में अब नगर निगम में कुत्तों के पंजीकरण के साथ ही बिल्ली के पंजीकरण का काम भी शुरू हो गया है.

इस मामले में नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने जानकारी देते हुए बताया कि, नगर निगम कार्यकारिणी में यह फैसला किया गया है कि, ऐसे शहरवासी जिन्होंने घरों में बिल्ली पाल रखी है उन्हें अब अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. नगर निगम की वेबसाइट पर लोग ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. इसके लिए अभी 300 रुपये फीस रखी गई है. हम सभी छह जोनों में हर घर का सर्वे भी कराएंगे.

यह भी पढ़े-यूपी पुलिस के थानेदार ने भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी का फोन किया ब्लाॅक, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details