उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाने का मामला : ड्रग इंस्पेक्टरों ने पिछले पांच साल के 50 रजिस्टर खंगाले - एलएलआर अस्पताल थैलीसीमिया पीड़ित बच्चे

कानपुर के एलएलआर अस्पताल (LLR Hospital, Kanpur) में थैलीसीमिया पीड़ित 10 से अधिक बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाए जाने के मामले में गुरुवार को नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गेनाइजेशन (National AIDS Control Organization) के सदस्य जांच करने पहुंचे. टीम ने कहा है कि जल्द ही रिपोर्ट शासन को सौंप दी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 9:08 PM IST

कानपुर : शहर का जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज इस समय चर्चा में है. मेडिकल कॉलेज के ठीक सामने बने एलएलआर अस्पताल में कुछ दिनों पहले थैलीसीमिया से पीड़ित 10 से अधिक बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाए जाने की बात सामने आई थी. जिसे लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला था. हालांकि बुधवार को ही प्रेस कांफ्रेंस कर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने मामले को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया था. वहीं इस मामले में गुरुवार को नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गेनाइजेशन (नाको) के सदस्य जांच करने के लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे.

कानपुर में बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाने का मामला.

थैलीसीमिया पीड़ित मरीजों की फाइल चेक की :गाजियाबाद के ड्रग इंस्पेक्टर प्रमोद और कानपुर की ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान ने कई घंटे तक मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के दस्तावेजों को जांचा. टीम के सदस्यों ने पिछले पांच साल में तैयार 50 रजिस्टरों में दर्ज डाटा भी चेक किए. वहीं थैलीसीमिया पीड़ित मरीजों की हर फाइल पढ़ी. जांच टीम के सदस्यों का कहना था कि वह अपनी रिपोर्ट जल्द ही शासन को सौंपेंगे.दरअसल, जब इस मामले पर विपक्ष के आलानेताओं ने ट्वीट व अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से तंज कसा तो सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया को बताया कि इस मामले का मेडिकल कॉलेज से कोई लेना-देना नहीं है.

परिजनों की चुप्पी से लग रहे कई कयास:इस पूरे मामले को लेकर शहर के सरकारी कार्यालयों से लेकर प्रशासनिक दफ्तरों तक तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं. मगर सभी के सामने एक सवाल था कि आखिर इस पूरे मामले पर उन बच्चों के परिजन क्यों चुप हैं, जिनके सामने संक्रमित खून चढ़ाया गया. वहीं मेडिकल कॉलेज के रिकार्ड में यह बात सामने आई है कि एलएलआर अस्पताल में न तो बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाया गया, न ही कोई बच्चा परिसर में संक्रमित हुआ.

यह भी पढ़ें : मल्लिकार्जुन खड़गे ने थैलीसीमिया के 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाने पर सरकार को घेरा, कहा-स्वास्थ्य व्यवस्था को कर दिया बीमार

यह भी पढ़ें : Kanpur Medical College : मल्लिकार्जुन खड़गे को प्राचार्य का करारा जवाब, बोले- फर्जी जानकारी पर क्यों किया ट्वीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details