कानपुर: महानगर में सोमवार को गोविंद नगर विधानसभा विधायक सुरेंद्र मैथानी के घर के पास बम फेंका गया था. उस दौरान पब्लिक ने दौड़ाकर 3 लोगों को पकड़ लिया था, जिनको पुलिस के हवाले कर दिया गया था. पुलिस उनसे जांच पड़ताल कर रही थी. विधायक का आरोप था कि साजिश के तहत उनके ऊपर हमला किया गया है. अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी विधायक पर हमला करने नहीं गए थे, बल्कि वह पुलिस से बचकर भाग रहे थे.
कानपुर में विधायक के घर बम फेंकने का मामला निकला फर्जी, जानिए क्या बोले पुलिस अधिकारी - kanpur police
विधायक सुरेंद्र मैथानी के घर के पास बम फेंकने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा था. इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी विधायक पर हमला करने नहीं बल्कि वह पुलिस से बचकर भाग रहे थे.
बदला लेने जा रहे थे आरोपी
पुलिस उपायुक्त पश्चिम संजीव त्यागी ने बताया कि थाना काकादेव पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को देखकर स्कूटी सवार तीन युवक भागने लगे. पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया तो वह युवक गोविंद नगर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र मैथानी के घर के पास पहुंचे. पुलिस ने उनको पकड़ लिया. उनके पास से अवैध असलहा, सुतली बम और एक चाकू बरामद किया गया. पुलिस की जांच में उन लोगों ने बताया कि कच्ची मड़ैया के छोटू की किसी से लड़ाई हो गई थी, जिसकी वजह से वह लोग बदला लेने के लिए वहां जा रहे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है.