कानपुर: वैसे तो खाकी आम आदमी की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहती है. लेकिन, 24 फरवरी को 3 पुलिसकर्मियों ने कानपुर देहात के हार्डवेयर व्यापारी को हाईवे पर जांच के दौरान लूट लिया था. डरा-धमकाकर पुलिसकर्मियों ने व्यापारी से मौके पर ही 3.50 लाख रुपये ले लिए थे और फरार हो गए थे. मामला सामने आने के बाद विभाग की किरकिरी होते देख सचेंडी थाना पुलिस ने कार्रवाई कर तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. अब, आला अफसरों की जांच में तीनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं. सभी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. इस मामले की चर्चा शहर के पुलिस महकमे के साथ-साथ पूरे सूबे में जमकर हुई थी.
गौरतलब है कि शहर के आला अफसरों ने इस मामले में दोषी तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए थे. इस वारदात को अंजाम देने में जो 3 पुलिसकर्मी शामिल थे. उनमें स्वाट टीम में तैनात दरोगा यतीश कुमार, हेड कांस्टेबल अब्दुल राफे और सचेंडी थाना में तैनात ट्रेनी दरोगा रोहित सिंह थे. इन पर एफआईआर दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया गया था.