कानपुर: जिले में सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से प्लॉटिंग कर बेचने का मामला सामने आया है. दरअसल जिले स्थित कटरी, शंकरपुर, सराय और आस-पास के क्षेत्रों में अवैध रूप से सरकारी जमीन पर प्लॉटिंग कर कुछ लोग इसे बेच रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक ये लोग हिस्ट्रीशीटर और उसके सहयोगी हैं, जिनके खिलाफ लोग शिकायत लेकर एसपी पश्चिमी के पास पहुंचे थे.
कानपुर: सरकारी जमीन बेचने का फर्जीवाड़ा, तीन पर FIR
यूपी के कानपुर जिले में सरकारी जमीन पर प्लॉट बेचने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें कि कानपुर महानगर में भू-माफियाओं की नजर अब सरकारी जमीन पर भी है. फर्जी तरीके से कटरी की जमीन को बेचने की जानकारी होने पर प्लॉट खरीदने वाले लोग शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचे. धोखाधड़ी का शिकार हुए तीन पीड़ित लोगों ने एसपी पश्चिम अनिल कुमार से अपना पैसा वापस दिलाए जाने की मांग की. वहीं पीड़ितों ने बताया कि पंखुड़ी रियल एस्टेट ने उनसे एक-एक लाख रूपये ले लिए और रसीद भी नहीं दी. पंखुड़ी रियल स्टेट के निर्देशक रामदास ने कहना है कि नवरात्रि में सबकी रजिस्ट्री करवा देंगे, लेकिन जब पीड़ितों को यह पता चला कि जमीन सरकारी है तो उनके पैरों के नीच से जमीन निकल गई. ग्राहकों को फर्ज़ी तरीके से बेची गई जमीन की शिकायत लेकर वे एसपी पश्चिम से न्याय की मांग करने पहुंचे. वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस उन सबका रिकॉर्ड निकालने में जुटी है, जिन्होंने पंखुड़ी रियल स्टेट से प्लॉट खरीदे थे.
पंखुड़ी रियल स्टेट के डायरेक्टर समेत तीन पर FIR
पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंचे लोगों को एसपी ने मदद दिलाने का भरोसा दिया. एसपी पश्चिम ने पंखुड़ी रियल स्टेट कंपनी के डायरेक्टर समेत तीन लोगों के खिलाफ वारंट भी जारी किया है. पुलिस के मुताबिक तीनों लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीमें भी लगाई गई हैं.