उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kanpur News : विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई, मुकदमा दर्ज - विधानसभा अध्यक्ष की बनाई फर्जी आईडी

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का मामला सामने आया है. कानपुर के चकेरी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

vidhansabha speaker satish mahana
vidhansabha speaker satish mahana

By

Published : Mar 12, 2023, 10:46 AM IST

कानपुर:सोशल मीडिया पर कब किसकी फर्जी आईडी बन जाए, अब ये बता पाना और तलाश पाना बहुत मुुश्किल हो चुका है. हालांकि, इस तरह का काम करने वालों को पुलिस एक दिन पकड़ जरूर लेती है. वहीं, होली के मौके पर शहर के चकेरी थाना क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की फर्जी फेसबुक आईडी बनाए जाने को लेकर उनके सोशल मीडिया टीम के सदस्य मनीष ने मुकदमा दर्ज कराया है. मामला विधानसभा अध्यक्ष से जुड़ा है, इसलिए चकेरी थाने की पुलिस ने बिना देरी के मामले की जांच शुरू कर दी.

पदाधिकारियों को पहुंचे मैसेज, आपत्तिजनक पोस्ट भी अपलोड

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले ने जहां कई पदाधिकारियों को मैसेज भेजे, वहीं आपत्तिजनक पोस्ट भी अपलोड की. इससे जल्द ही मामला संज्ञान में आ गया और उनकी सोशल मीडिया टीम के सदस्यों ने चकेरी थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया. जैसे ही इस मामले की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को हुई तो वह भी एक पल के लिए परेशान हो गए. उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्य करने वाले यह जान लें कि इससे सदन व उनके पद की गरिमा को ठेस पहुंचती है. इस पूरे मामले में चकेरी थाना प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी की तलाश कर उसे जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें:Kanpur News : STF लखनऊ और कोतवाली पुलिस ने 2 चरस तस्करों को पकड़ा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की कीमत

ABOUT THE AUTHOR

...view details