कानपुर: प्रचार करने पर कांग्रेस के पूर्व सांसद पर मुकदमा दर्ज!
यूपी के कानपुर में घाटमपुर विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. इसके मद्देनजर जिले में चुनाव प्रचार को बन्द कर दिया गया है. इसके बावजूद प्रचार करने के लिए घूम रहे कांग्रेस के प्रचारक पूर्व सांसद पर पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज किया है.
कानपुर: जिले के घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार बन्द होने के बावजूद यमुना तटवर्ती गावों में घूम रहे कांग्रेस के स्टार प्रचारक पूर्व सांसद राकेश सचान को सोमवार दोपहर आनुपुर मोड़ के पास पुलिस ने घेर लिया. काफी देर बहस के बाद पूर्व सांसद की कार को पुलिस ने सीज करते हुए नियमों का उल्लंघन करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार कार से चुनाव प्रचार सामग्री बरामद हुई है.
ये है पूरा मामला
फतेहपुर के पूर्व सांसद राकेश सचान उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर के स्टार प्रचारक व प्रस्तावक हैं. सोमवार शाम राकेश सचान की यमुना तटवर्ती गावों में घूमने की सूचना पर सीओ रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में सजेती पुलिस ने आनुपुर मोड़ के पास उन्हें रोक लिया. करीब दो घंटे बाद विवाद के दौरान पुलिस ने सजेती के जिला पंचायत सदस्य कुक्कू सचान व पूर्व सांसद राकेश सचान पर मुकदमा दर्ज किया. कुक्कू सचान की स्कार्पियो को थाने ले जाकर पुलिस ने सीज कर दिया, जिसमें पूर्व सांसद राकेश सचान बैठे हुए थे.
पूर्व सांसद ने विपक्ष पर लगाए आरोप
पूर्व सांसद राकेश सचान ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि शासन के इशारे पर उनको जगह-जगह रोककर परेशान किया जा रहा है. वह भी इसी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता है, जबकि बीजेपी के दर्जनों बाहरी सांसद, विधायक क्षेत्र में खुलेआम घूम रहे हैं. वहीं पूर्व सांसद राकेश सचान ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रही है, जिसकी शिकायत वह निर्वाचन आयोग से करेंगे.