उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाज के दौरान महिला की हुई मौत मामले में डॉक्टर पर केस दर्ज - दांत का ऑपरेशन

कानपुर जिले के बर्रा थाना क्षेत्र में नर्सिंग होम में दांत के ऑपरेशन के लिए बेहोश की गई महिला की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है.

सर्वोदय अस्पताल
सर्वोदय अस्पताल

By

Published : Feb 15, 2021, 10:45 PM IST

कानपुरः सचेंडी निवासी रामकेश कुशवाहा ने अपनी पत्नी शिवकांति के दांत में समस्या होने पर इलाज के लिए बर्रा स्थित सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए महिला को बेहोश किया था. इसके बाद महिला की हालत बिगड़ी और मौत हो गई.

लापरवाही का आरोप
महिला दांत के इलाज के लिए गुरुवार को सर्वोदय अस्पताल आई थी. परिजनों ने बताया कि डॉक्टर के मौजूद न होने के चलते मरीज का शाम तक इलाज नहीं हो पाया. जब शाम को डॉक्टर नहीं आए तो अस्पताल के स्टॉफ ने परिजनों को शुक्रवार को इलाज करने की बात कही और लगातार महिला को ग्लूकोस चढ़ाते रहे. शुक्रवार शाम डॉक्टर आए, जिसके बाद उन्होंने महिला का इलाज शुरू किया. महिला को बेहोश किया तो बेहोश करते ही महिला की मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए पथराव किया.

अस्पताल के डॉक्टर पर एफआईआर
बर्रा थाना क्षेत्र में नर्सिंग होम में दांत के ऑपरेशन के लिए बेहोश की गई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने अस्पताल के ही डॉक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details