कानपुरःजिले में सीएए के विरोध में हुए उग्र प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया था. विरोध कर रहे लोगों ने आगजनी और पथराव किया था. इसके बाद पुलिस ने उपद्रव करने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. पुलिस द्वारा कार्रवाई करने पर मुस्लिम महिलाएं विरोध में उतरकर कानपुर के चमनगंज में बने मोहम्मद अली पार्क में धरने पर बैठ गई थीं.
पुलिस ने कांग्रेस नेता हाजी वसी और उनके परिवार पर प्रदर्शनकारियों को भड़काने सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इस पर हाजी वसी ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी बेटी के नाम पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जबकि वह दो महीने से यहां है ही नहीं. उन्होंने बताया कि मोहम्मद अली पार्क में धरने पर बैठी महिलाओं को भड़काने का काम न तो हमने किया और न ही मेरे परिवार ने.