उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: कांग्रेस नेता के पूरे परिवार पर मुकदमा दर्ज, सीएए के खिलाफ लोगों को भड़काने का है आरोप - सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

यूपी के कानपुर में सीएए के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में पुलिस ने कांग्रेस नेता के पूरे परिवार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि कांग्रेस नेता ने प्रदर्शन के दौरान लोगों को भड़काने का काम किया था. वहीं कांग्रेस नेता ने इस पूरे मामले पर सपाई दी है.

etv bhaart
पुलिस ने कांग्रेस नेता के पूरे परिवार पर दर्ज किया मुकदमा.

By

Published : Mar 5, 2020, 1:41 PM IST

कानपुरःजिले में सीएए के विरोध में हुए उग्र प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया था. विरोध कर रहे लोगों ने आगजनी और पथराव किया था. इसके बाद पुलिस ने उपद्रव करने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. पुलिस द्वारा कार्रवाई करने पर मुस्लिम महिलाएं विरोध में उतरकर कानपुर के चमनगंज में बने मोहम्मद अली पार्क में धरने पर बैठ गई थीं.

पुलिस ने कांग्रेस नेता के पूरे परिवार पर दर्ज किया मुकदमा.

पुलिस ने कांग्रेस नेता हाजी वसी और उनके परिवार पर प्रदर्शनकारियों को भड़काने सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इस पर हाजी वसी ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी बेटी के नाम पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जबकि वह दो महीने से यहां है ही नहीं. उन्होंने बताया कि मोहम्मद अली पार्क में धरने पर बैठी महिलाओं को भड़काने का काम न तो हमने किया और न ही मेरे परिवार ने.

इसे भी पढ़ें-कानपुर: तबादले के बाद बग्गी पर बिठाकर दारोगा को किया गया विदा

पुलिस ने हमारे परिवार के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज किया है. उसके खिलाफ कोर्ट में अपील कर न्याय मांगेंगे. वहीं कानपुर डीआईजी अनंत देव तिवारी का कहना है कि धारा 144 लागू होने के दौरान जिन लोगों ने उसका उल्लंघन किया था और अनुमित के बिना असंवैधानिक तरीके से जिन्होंने धरने में सहयोग किया था. उसमें जांच चल रही थी. जिन्होंने धारा 144 का उल्लंघन किया था. उनको पाबंद किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details