उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुरः CAA हिंसा के दौरान हुई मौत के मामले में अज्ञात उपद्रवियों पर हत्या की FIR - उपद्रवियों की गोली से तीन लोगों की मौत हो

उत्तर प्रदेश के कानपुर में CAA के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

etv bharat
अनंत देव, डीआईजी.

By

Published : Jan 7, 2020, 7:12 PM IST

कानपुरः जिले के बाबू पुरवा में 20 दिसंबर को CAA के खिलाफ जमकर हिंसा हुई थी. इस हिंसा में मारे गए तीन प्रदर्शनकारियों के मामले में एसआईटी ने एफआईआर में हत्या की धारा बढ़ा दी है. अज्ञात उपद्रवी ही आरोपी बनाए गए हैं. पुलिस का दावा है कि प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने फायरिंग की थी, जिससे तीन लोगों की मौत और 10 लोग घायल हो गए थे.

अनंत देव, डीआईजी.

अज्ञात उपद्रवियों को बनाया गया हत्यारोपी
कानपुर में जुमे की नमाज के बाद 20 दिसंबर को हुई हिंसा में मोहम्मद सैफ, आफताब आलम और रहीस खान की मौत हो गई थी. इस मामले में एसआईटी ने बाबू पुरवा थाने में दर्ज एफआईआर में हत्या की धारा बढ़ा दी है.

डीआईजी अनंत देव ने बताया कि गोली चलाने वाले, घायल व जिनकी मौत हुई वह सभी लोग हिंसा में शामिल थे. इस मामले में अज्ञात उपद्रवियों को हत्यारोपी बनाया गया है. उपद्रवियों की शिनाख्त कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस वीडियो फुटेज व फोटो के माध्यम से गोली चलाने वाले उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊः पूर्व आईजी एसआर दारापुरी और कांग्रेस कार्यकर्ता सदफ जफर रिहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details