कानपुरः जिले के बाबू पुरवा में 20 दिसंबर को CAA के खिलाफ जमकर हिंसा हुई थी. इस हिंसा में मारे गए तीन प्रदर्शनकारियों के मामले में एसआईटी ने एफआईआर में हत्या की धारा बढ़ा दी है. अज्ञात उपद्रवी ही आरोपी बनाए गए हैं. पुलिस का दावा है कि प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने फायरिंग की थी, जिससे तीन लोगों की मौत और 10 लोग घायल हो गए थे.
अज्ञात उपद्रवियों को बनाया गया हत्यारोपी
कानपुर में जुमे की नमाज के बाद 20 दिसंबर को हुई हिंसा में मोहम्मद सैफ, आफताब आलम और रहीस खान की मौत हो गई थी. इस मामले में एसआईटी ने बाबू पुरवा थाने में दर्ज एफआईआर में हत्या की धारा बढ़ा दी है.