कानपुर: जिस दवा का उपयोग अस्पतालों, घरों में लोग अपनी बमारी में पूरे विश्वास के साथ करते हैं, उन्हें अब बेहद सतर्क रहना होगा. क्योंकि जरायम करने वाले अब नकली दवाओं का कारोबार कर रहे हैं. दिल्ली निवासी दवा कारोबारी दविंद्र सिंह सेठी ने शहर के जाजमऊ थाना में एक तहरीर दी है. जिसमें जिक्र किया कि जाजमऊ में कुछ लोग नकली दवाओं का धड़ल्ले से कारोबार कर रहे हैं और जो फर्म का नाम रखा है वह उनकी फर्म के नाम पर ही है.
नकली दवा का कारोबार कर इंसान के जीवन से कर रहे थे खिलवाड़, पांच पर मुकदमा - counterfeit drug company raided in Kanpur
कानपुर में नकली दवा का कारोबार कर इंसान के जीवन से खिलवाड़ करने वाले पांच लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. दिल्ली के दवा कारोबारी ने पुलिस से की शिकायत.
ऐसे में एसीपी कैंट बृजनारायण सिंह के नेतृत्व में जाजमऊ थाना पुलिस और ड्रग विभाग के निरीक्षकों ने एक साथ छापेमारी की. जाजमऊ निवासी मनोरमा शाह के घर पर गोपाल हर्बल के नाम से नकली दवाओं का कारोबार पुलिस को संचालित मिला. मौके से करीब 800 बोरियां, 100 किलोग्राम कच्चा माल और भारी मात्रा में तमाम नकली दवाएं मिलीं. तहरीर के आधार पर पुलिस ने शिवम सिंह, गोपाल मित्तल, मनीष, अमित व पन्ने लाल को पकड़ा और सभी के खिलाफ धारा 274, 275, 420, 467 समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब पुलिस सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है.
एसीपी कैंट बृजनारायण सिंह ने बताया कि तमाम साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है. शक है कि उक्त आरोपी अन्य जिलों व राज्यों में भी नकली दवाओं की सप्लाई करते रहे होंगे. इसलिए अब इनके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए कवायद करेंगे.
कई माह पहले गोविंद नगर में दर्ज कराया था मुकदमा: जाजमऊ थाना के पुलिसकर्मियों ने बताया कि इसी मामले में दिल्ली निवासी दवा कारोबारी दविंद्र सिंह ने कई माह पहले प्रियांशू सिंह के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. शक है कि जाजमऊ में जो लोग नकली दवा का कारोबार कर रहे थे, वह प्रियांशू के मित्र व परिचित हैं. जरूरत पड़ने पर पुलिस प्रियांशू से भी पूछताछ कर सकती है.