उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में दो मामलों की केस डायरी गायब, 5 दारोगा पर FIR दर्ज - पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी में केस डायरी गायब

गुरुवार को कानपुर में दो मामलों की केस डायरी गायब होने पर 5 दारोगाओं पर एफआईआर दर्ज की गई. सभी पर मामलों की विवेचना के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 14, 2023, 12:55 PM IST

कानपुर:जनपद के पनकी थाना तैनात पुलिस कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दो गंभीर मामलों की केस डायरी गायब होने पर 5 दारोगाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. गुरुवार को थाने में तैनात दारोगा आलोक तिवारी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई. कोर्ट से दोनों मामलों में दोबारा जांच का आदेश होने पर केस डायरी गायब होने का खुलासा हुआ. पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू करवा दी है.

इस पूरे मामले को लेकर एसीपी पनकी टीवी सिंह का कहना है कि पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी में तैनात दारोगा आलोक तिवारी को 28 अप्रैल को दो पुराने मामलों में एक बाइक चोरी और दूसरा लूट व मारपीट के मामले की दोबारा जांच कोर्ट के आदेश पर सौंपी गई थी. आलोक ने बताया कि उन्होंने जांच शुरू की तो पनकी थाना एसीपी कार्यालय और कोर्ट में काफी खोज के बाद भी मामलों की केस डायरी नहीं मिली. इसके बाद दारोगा आलोक तिवारी ने एसीपी पनकी टीवी सिंह को इस बात की जानकारी दी. इस पर एसीपी पनकी टीवी सिंह ने दारोगा आलोक कुमार से इन मामलों की विवेचना कर रहे सभी विवेचकों की जानकारी मांगी.

वहीं, इस मामले में एसीपी पनकी टीवी सिंह और डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि जांच में सामने आया कि दोनों ही मामलों में पनकी थाने में तैनात रहे दारोगा अनिल कुमार पांडे, धीरेंद्र सिंह, अनिल कुमार, देवी शरण और मनोज कुमार सिंह विवेचक थे. इन सभी का लापरवाही के चलते केस डायरी गायब हुई. इसीलिए इन 5 दारोगाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, एसीपी पनकी टीवी सिंह ने बताया कि पनकी थाना पहले कल्याणपुर सर्किल में आता था. लेकिन अब सर्किल नया बनने के बाद इसमें शामिल कर दिया गया. कल्याणपुर सर्किल सामने शिफ्ट किया जा रहा है. इसमें केस डायरी इधर-उधर होने की आशंका है. इसके साथ ही जांच भी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: चोरी के मोबाइल को नेपाल में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details