कानपुर: जनपद के बर्रा थाना क्षेत्र (Barra Police Station Area) अंतर्गत बुधवार देर रात सचान चौराहे पर स्कार्पियो सवार बदमाशों ने एक कार में जमकर तोड़फोड़ की और कार सवारों को जमकर पीटा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
इस दौरान पीड़ित सार्थक यादव ने बताया कि बुधवार देर रात वह अपनी कार से घर की तरफ जा रहे थे कि तभी सचान गेस्ट हाउस चौराहे (Sachan Guest House Crossroads) पर उसके दो दोस्त मिल गए, जिसके चलते वह वहां रुक गया. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो आई और उसमें बैठे बदमाश कार में तोड़फोड़ करने लगे. साथ ही साथ सार्थक और उसके दोस्तों को भी जमकर पीटा. इतना ही नहीं उसके गले की चेन और नकदी भी छीनने के साथ ही मौके से फरार हो गए.