कानपुरःकल्यानपुर थाना क्षेत्र में कार सवार कुछ लोगों ने दिनदहाड़े ज्वेलर का अपहरण करने का प्रयास किया. क्षेत्रीय BJP नेता मोहित बाजपेई का आरोप है कि उन्होंने अपहरण का विरोध किया तो कार सवार लोगों ने उन्हें पीट दिया. इस दौरान लोगों को आता देख कार सवार भाग गए.
ऐसे घटित हुई घटना
मोहित बाजपेई की मानें तो कार सवार आशीष वर्मा का उनकी ज्वेलर्स की दुकान से अपहरण कर ले जा रहे थे. इसका विरोध करने पर कार सवारों ने उन्हें पीट दिया. इस दौरान क्षेत्रीय जनता एकत्रित होने लगी तो कार सवार लोग मौके से भाग गए. बताया जा रहा है कि कार सवार लोगों में से एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में था. घटना की जानकारी होने पर BJP के नेताओं ने कल्यानपुर थाने को घेर लिया और कार्रवाई की की मांग करने लगे.
कार सवारों को तलाश रही थाना पुलिस