कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर भीतरगांव के पास पहेवा में नौ दिवसीय भगवान बुद्ध धर्म और सविंधान रचियता भीमराव आंबेडकर ज्ञान चर्चा पर कार्यक्रम चल रहा है. कार्यक्रम की 15 दिसंबर को शुरुआत हुई थी. सोमवार की रात कार सवार दबंगों ने यहां आकर खूब तांडव किया. कार्यक्रम जब रात्रि विश्राम के लिए बंद किया गया तभी कुछ लोग अलग-अलग कारों से आ धमके और कार्यक्रम स्थल में लगे टेंट के पर्दे फाड़ने लगे. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गांव में पीएसी तैनात की गई है.
मौके पर मौजूद टेंट कर्मचारियों और लाइट साउंड कर्मचारियों ने जब विरोध किया तो दबंगों ने उन पर हमला कर दिया. जिसमे कार्यक्रम में साउंड की व्यवस्था देख रहे पिंटू कुशवाहा के सिर में गंभीर चोट आई है. दबंगों ने व्यवस्था में लगे अन्य कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की. लगभग 22 मिनट तक दबंगों ने कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ और मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट की.
आयोजन स्थल पर रखी गयी आंबेडकर और भगवान बुद्ध की तस्वीर भी फाड़ दी. इसके साथ वहां मौजूद संत रविदास की प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. चूंकि मामला देर रात लगभग 2 बजे का था, जिस वजह से आयोजन स्थल पर टेंट कर्मचारी, लाइट और साउंड के कर्मचारी ही मौजूद थे. हालांकि, शोर सुनकर जब गांव के लोग इक्कठा होने लगे तो दबंग हवाई फायरिंग करते हुए वहां से भाग गए.