कानपुर:घाटमपुर कोतवाली के जहानाबाद रोड स्थित एक कॉलेज में सोमवार को उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब कॉलेज गेट पर अनियंत्रित कार ने साइकिलों को रौंदते हुए छात्रों को टक्कर मार दी. कार की टक्कर से दो छात्र बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में गंभीर हालत में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को पकड़ लिया है.
अनियंत्रित कार ने साइकिल स्टैंड को तोड़ते हुए दो छात्रों को मारी टक्कर - जहानाबाद रोड
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में अनियंत्रित कार ने साइकिल स्टैंड को तोड़ते हुए कॉलेज के दो छात्रों को टक्कर मार दी. इससे दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. मामला घाटमपुर कोतवाली इलाके का है.
अनियंत्रित कार ने तोड़ी बैरिकेडिंग
घाटमपुर कोतवाली के नौरंगा स्थित विपाता गुलाब रानी इंटर कॉलेज के बाहर साइकिल स्टैंड बना हुआ है. इसके चारों तरफ तार से बैरीकेडिंग बनाई गई है. सोमवार को अनियंत्रित कार ने बैरिकेडिंग को तोड़कर साइकिलों को रौंदते हुए कॉलेज के गेट पर खड़े छात्रों को टक्कर मार दी. वो तो गनीमत रही कि दो छात्रों को टक्कर मारकर कार बंद हो गई. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र कक्षा 11 के 17 वर्षीय सोमिल और कक्षा 9 के कार्तिकेय हैं. छात्रों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल उर्सला रेफर कर दिया.
होमगार्ड चला रहा था कार
घाटमपुर कोतवाली के कोतवाल ने बताया कि कार मनोज कुमार सचान चला रहा था. वह होमगार्ड के पद कर कार्यरत है. कार को कब्जे में लेकर होमगार्ड को हिरासत में ले लिया गया है.
ओवर टेकिंग के दौरान हुई कार अनियंत्रित
होमगार्ड मनोज इलाहाबाद में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद परिजनों के साथ घर लौट रहा था. तभी एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान कार अनियंत्रित होकर साइकिल स्टैंड को टक्कर मारते हुए कॉलेज में घुस गई और लाइन में खड़े दो छात्रों को टक्कर मार दी.