उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: ओवरटेक करते समय नहर में गिरी कार, बाल-बाल बचा ड्राइवर - नहर में गिरी कार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में ओवरटेक करते समय अनियंत्रित कार नहर में जा गिरी. कार सवार युवक ने किसी तरह नहर से निकलकर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नहर से कार को बाहर निकाला.

etv bharat
ओवरटेक करते समय नहर में गिरी कार.

By

Published : Jan 11, 2020, 3:11 PM IST

कानपुर:बरईगढ़ इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब देर रात एक कार अचानक ओवरटेक करते समय नदी में गिर गई. कानपुर के रहने वाले विजय कुमार कार से गाजीपुर के लिए जा रहे थे. तभी अचानक ओवरटेक करते समय अनियंत्रित कार नहर में जा गिरी. कार सवार ने किसी तरह अपनी जान बचाई. मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.

ओवरटेक करते समय नहर में गिरी कार.
  • कानपुर में ओवरटेक करते समय अनियंत्रित कार नहर में जा गिरी.
  • कार सवार ने किसी तरह नहर से निकल कर अपनी जान बचाई.
  • स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को बाहर निकाला.
  • पुल पर ग्रिल और डिवाइडर नहीं हैं, जिसके चलते कई हादसे हो चुके हैं.

बरईगढ़ इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब देर रात एक कार ओवरटेक करने के चलते अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. कानपुर के रहने वाले विजय कुमार गाजीपुर के लिए जा रहे थे, तभी बढ़ाई गढ़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार दूसरी कार ने युवक की कार को ओवरटेक किया. अचानक ओवरटेक करने के चलते युवक की कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर के पुल पर ग्रिल और डिवाइडर नहीं हैं. इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details