उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों को शोषण से बचाने के लिए चला अभियान, जानें किसने किया आह्वान - कानपुर रेलवे चाइल्ड लाइन

कानपुर में बाल शोषण रोकने के लिए रेलवे चाइल्ड लाइन ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों को 'बाल शोषण न करेंगे और न ही होने देंगे' का संदेश दिया. सेंट्रल स्टेशन पर कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष पूनम कपूर और राज्य महिला आयोग की सदस्य रंजना शुक्ला ने अपने हस्ताक्षर कर किया.

बाल शोषण रोकने के लिए कार्यक्रम
बाल शोषण रोकने के लिए कार्यक्रम

By

Published : Feb 7, 2021, 4:12 PM IST

कानपुर: रेलवे चाइल्ड लाइन ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान कर बाल शोषण न करेंगे और न ही होने देंगे का संदेश दिया. बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी और रेलवे चाइल्ड लाइन सेंट्रल स्टेशन के तत्वावधान में कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 1000 से अधिक लोगों ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई.

हस्ताक्षर अभियान का हुआ आयोजन

सेंट्रल स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य महिला आयोग उत्तर की प्रदेश अध्यक्ष पूनम कपूर और राज्य महिला आयोग की सदस्यरंजना शुक्ला ने अपने हस्ताक्षर करके किया. उन्होंने बताया कि हमें बाल शोषण को जरा भी बर्दाश्त नहीं करना चाहिए. यदि कोई ऐसा मामला प्रकाश में आता है तो तुरंत उसकी सूचना जिले में कार्यरत संबंधित चाइल्ड लाइन नंबर 1098 श्रम विभाग या पुलिस को देनी चाहिए. इससे समाज में बढ़ रहे बाल शोषण के मामलों में कमी लाई जा सकेगी.

समाज को खोखला कर रहा बाल श्रम

पूनम कपूर ने बताया कि बाल शोषण का शैतान धीरे-धीरे हमारे समाज की नींव को खोखला कर रहा है. इसे रोकने के लिए हम सभी को संयुक्त प्रयास करना है. इससे हम बाल शोषण को पूरी तरह इस समाज से उखाड़ फेंक सकेंगे. उन्होंने बताया कि जिले के टाटमिल चौराहा, परेड चौराहा, विजयनगर गंदा नाला चौराहे पर बहुत सारे बच्चे भीख मांगते हैं. इन्हें हमें एकजुट होकर इसे रोकना है. हम सभी को मिलकर एक योजना बनानी होगी.

बच्चों को शोषण से बचाना है

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य रंजना शुक्ला ने रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के कार्यों और हस्ताक्षर अभियान की सराहना की. कार्यक्रम के दौरान कानपुर सेंट्रल स्टेशन के मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि हम रेलवे चाइल्ड लाइन की हर संभव मदद करते हैं. रेलवे चाइल्ड लाइन सदस्य प्रत्येक बच्चे की मदद कर सके. किसी भी बच्चे के साथ कोई भी घटना न घटे और प्रत्येक बच्चे को शोषण से मुक्त कराया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details