कानपुर: जिले से इस महीने की 28 मार्च से शुरू होने वाली कोलकाता और अहमदाबाद की फ्लाइट अब 31 मई के बाद चलने की उम्मीद है. पहले कोलकाता और अहमदाबाद के लिए 28 मार्च से फ्लाइट शुरु होनी थी. लेकिन कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख विमान कंपनी ने यह निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें:कानपुर जू में मना बब्बर शेर का बर्थडे, शुरू हुई नई पहल
फ्लाइट पर लगी रोक
एक बार फिर से बढ़ते कोरोना का असर देखने को मिला है. कोरोना के कारण हवाई सेवा एक बार फिर से प्रभावित हो रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 28 मार्च से अहमदाबाद और कोलकाता की फ्लाइट चालू करने के संकेत दिए थे, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से अग्रिम आदेश तक कोलकाता और अहमदाबाद की फ्लाइट निरस्त कर दी गई है. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से ही विमान कंपनी ने दोनों फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव किया है. अब यह दोनों फ्लाइट 31 मई से या फिर उसके बाद चलेंगी. इन फ्लाइटों के निरस्त होने का सबसे बड़ा झटका होली के त्योहार में घर आने और छुट्टी बिताकर यहां से वापस कोलकाता और अहमदाबाद जाने वालों को लगा है.
31 मई को शुरू होगी फ्लाइट
28 मार्च से शुरू होने जा रही इन फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों को उम्मीद थी कि फ्लाइट चालू हो जाएगी. जिसकी वजह से उन लोगों ने ट्रेन में भी बुकिंग नहीं कराई थी. बहराल अभी आशंका जताई जा रही है कि कोलकाता और अहमदाबाद की फ्लाइट 31 मई तक चालू हो सकती है.