उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में बोले सुरेश खन्ना- नागरिकता छीनने नहींं देने को बनाया गया है सीएए - सीएए पर सुरेश खन्ना का बयान

उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर सीएए पर जनता को जागरूक करें.

etv bharat
सीएए पर सुरेश खन्ना ने लोगों को किया जागरूक.

By

Published : Jan 5, 2020, 8:37 PM IST

कानपुर:नागरिकता संशोधन अधिनियम की जानकारी के लिए प्रदेश सरकार की ओर से जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत कानपुर पहुंचे कैबनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर वहां की जनता को इस कानून के बारे में बताएं.

सीएए पर सुरेश खन्ना ने लोगों को किया जागरूक.
  • यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना रविवार को कानपुर पहुंचे.
  • इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
  • उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता सीएए पर लोगों को जागरूक करें.
  • यह कानून किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है.
  • इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा.
  • उन्होंने कहा कि कोटा में सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई.
  • यह कांग्रेस को दिखाई नहीं दे रहा है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: यूपी बोर्ड के संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर तैनात होगी STF

पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में वर्षों तक प्रताड़ित किए गए लोगों को नागरिकता देने के लिए यह कानून बनाया गया है. किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं, लेकिन समाजवादी, कांग्रेस व बसपा पार्टी ने सीएए को लेकर जनता को भ्रमित कर दिया.
-सुरेश खन्ना, कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details