कानपुर :कोरोना की दूसरी लहर धीमी होने के बाद सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान को तेज कर दिया है. इसी क्रम मेंप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ग्रीन पार्क में चल रहे वैक्सीनेशन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने यहां पर मौजूद लोगों से बातचीत की. कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने लोगों पूछा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है.
वेक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण
कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग में वैक्सीनेशन सबसे बड़ा हथियार है. कानपुर में भी लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के बाद वैक्सीनेशन में तेजी लाया गया है. इसके बाद ग्रीन पार्क में मेगा वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत की गई थी. यहां पर रोजाना लगभग 2000 लोगों का वैक्सीनशन हो रहा है. यह कानपुर का सबसे बड़ा सेंटर है. जहां आज निरीक्षण करने मंत्री सतीश महाना पहुंचे. मंत्री सतीश महाना ने सेंटर के सभी बूथों पर स्टाफ के साथ चर्चा की. साथ ही मौके पर आने वाली अड़चनों के विषय में जानकारी भी ली.
इसे भी पढ़ें-आजम खां की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, हालत में सुधार
जिले के आला अधिकारियों से बात करने के साथ ही मंत्री सतीश महाना ने दावा किया कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग हैं जो इसे भाजपा का व्यक्तिगत बताते थे. मंत्री सतीश महाना ने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान में युवाओं की भागीदारी उत्साहजनक है. निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डाक्टर महेन्द्र सिंह तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर नेपाल सिंह उपस्थित रहे.