उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घाटमपुर उपचुनावः कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कार्यकर्ताओ के साथ की बैठक

कानपुर में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार शाम कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने घाटमपुर स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर के दर्शन के बाद भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बैठक की, जहां चुनावी रणनीतियों को लेकर अहम चर्चा की.

मंच पर बैठे मंत्रीगण.
मंच पर बैठे मंत्रीगण.

By

Published : Oct 27, 2020, 8:51 AM IST

कानपुर: उपचुनाव 2020 को लेकर प्रदेश की दिग्गज पार्टियां प्रचार-प्रसार करने में लगी हुई है. इसी क्रम में सोमवार शाम कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने घाटमपुर स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर के दर्शन के बाद भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बैठक आयोजित की. जिसमें चुनावी रणनीतियों को लेकर अहम चर्चा की गई.

बता दें कि घाटमपुर विधानसभा से पूर्व विधायिका कमल रानी के निधन के बाद सीट खाली हो गई थी, जिसके चलते घाटमपुर समेत करीब आधा दर्जन विधानसभाओं में उपचुनाव होने हैं. सोमवार शाम कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कुष्मांडा देवी मंदिर के दर्शन करने के बाद नन्दना गांव स्थित पुरुषोत्तम श्री राम डिग्री कॉलेज में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान चुनावी रणनीतियों को लेकर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में अहम चर्चा भी की.

इस दौरान कैबिनेट मंत्री समेत राकेश तिवारी, विकास तिवारी, अजय पांडे, विजय, रामजी, प्रशांत शुक्ला, राजकुमार राजपूत, वीरेंद्र स्वामी, विनय मिश्रा, रानू शुक्ला सहित दर्जन भर कार्यकर्ता मौजूद रहे. बता दें कि भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मंगलवार दोपहर सीएम योगी आदित्यनाथ का भी दौरा है. इस दौरान सीएम योगी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details