उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की बहू का निधन - सतीश महाना की बहू का निधन

यूपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की बहू का रविवार देर रात निधन हो गया. वह गले के कैंसर का इलाज करा रही थीं.

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की बहू का निधन
कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की बहू का निधन

By

Published : Sep 7, 2020, 10:10 PM IST

कानपुर:उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की बहू का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह पिछले दो साल से कैंसर की बीमारी से लड़ रही थीं. बताया जा रहा है कि राधिका को गले में कैंसर था और उसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा था. कानपुर में ही सर्वोदय नगर में उनका मायका है.

  • कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की बहू का लंबी बीमारी के बाद निधन
  • गले के कैंसर का निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था

रविवार देर रात को निधन की खबर फैलते ही उनके लाल बंगले स्थित निवास पर लोगों का आना-जाना शुरू हो गया. सोमवार सुबह जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ घाट पर हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया. परिवार के लोगों ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की भी अपील की.

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की बहू का निधन

आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री महाना कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव निकले थे, जिसकी वजह से मंत्री सतीश महाना लखनऊ में आइसोलेशन में हैं. उनके मीडिया प्रभारी बीडी राय ने बताया कि राधिका इन दिनों बीमार चल रही थीं और एक निजी अस्पताल में भर्ती थीं. राधिका को एक बेटी और एक बेटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details