उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने विपक्षी दलों की तुलना से शूर्पणखा से की - कांग्रेस नेता राशिद अल्वी

यूपी के कानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. मंत्री ने विपक्षी दलों की तुलना शूपर्णखा से की.

कैबिनेट मिनिस्टर सतीश महाना.
कैबिनेट मिनिस्टर सतीश महाना.

By

Published : Nov 14, 2021, 9:41 PM IST

कानपुरःउत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के नजदीक आते ही नेताओं की ओर से विवादित बयानबाजी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने भी रविवार को कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के बयान पर पलटवार किया है. सतीश महाना ने विपक्षी दलों की तुलना तुलना शूर्पणखा से की है. इसके अलावा उन्होंने सपा को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता खुद अपने कर्मों पर फंसे हुए हैं. सभी नेताओं पर दाग लगे हुए हैं. आधे नेता जेल में हैं, चाहे वह आजम खान हो या गायत्री प्रजापति सभी दागी नेता समाजवादी पार्टी से आते हैं.

कैबिनेट मिनिस्टर सतीश महाना.
मीडिया से बातचीत करते हुए सतीश महाना सपा, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब-जब राम जन्म स्थली का आंदोलन हुआ है तब-तब इन सब लोगों विरोध किया है. अब चुनाव नजदीक आते ही इन सभी पार्टियों के नेता रामलला के दरबार में पहुंच रहे हैं. यह नकली राम भक्त हैं. जिस तरह से शूर्पणखा नकली वेष रखकर रिझाने आई थी, उसी प्रकार सपा, कांग्रेस बसपा के नेता नकली वेष बदलकर भगवान राम का नाम लेकर आये हैं, जिन्हें जनता सबक सिखा देगी.वही सलमान खुर्शीद द्वारा हिंदुत्व की तुलना आबो हरम और आईएसआईएएस से किये जाने को लेकर सतीश महाना ने कहा कि यह सब दल सिर्फ मुस्लिम तुष्टिकरण के आधार पर चलते हैं. अखिलेश यादव के द्वारा बीजेपी के JAM का शब्दार्थ निकालने पर कहा कि अखिलेश के लिये JAM के J का मतलब जिन्ना, A का आजम खान और M का मतलब मुख्तार ही हो सकता है. यह अपने कुकर्मों में फंसे हुये हैं और अपने असली चरित्र पर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-राशिद अल्वी शूर्पणखा की औलाद, राक्षसों के खानदान से ताल्लुक रखने वाले धर्म क्या जानेःं मंत्री रघुराज सिंह

गौरतलब है कि बीते दिनों एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने विवादित बयान दिया था. इसमें उन्होंने जय श्री राम का नारा लगाने वालों की तुलना रामायण के कालनेमि राक्षस से की थी. उन्होंने कहा था कि रामराज्य और जय श्री राम का नारा लगाने वाले मुनि नहीं, बल्कि रामायण काल के कालनेमि राक्षस हैं. इसके बाद से ही हिन्दूवादी संगठन ही नहीं भाजपा के नेता कांग्रेस नेता राशिद अल्वी को आड़े हाथ ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details