कानपुरःउत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के नजदीक आते ही नेताओं की ओर से विवादित बयानबाजी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने भी रविवार को कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के बयान पर पलटवार किया है. सतीश महाना ने विपक्षी दलों की तुलना तुलना शूर्पणखा से की है. इसके अलावा उन्होंने सपा को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता खुद अपने कर्मों पर फंसे हुए हैं. सभी नेताओं पर दाग लगे हुए हैं. आधे नेता जेल में हैं, चाहे वह आजम खान हो या गायत्री प्रजापति सभी दागी नेता समाजवादी पार्टी से आते हैं.
कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने विपक्षी दलों की तुलना से शूर्पणखा से की
यूपी के कानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. मंत्री ने विपक्षी दलों की तुलना शूपर्णखा से की.
कैबिनेट मिनिस्टर सतीश महाना.
गौरतलब है कि बीते दिनों एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने विवादित बयान दिया था. इसमें उन्होंने जय श्री राम का नारा लगाने वालों की तुलना रामायण के कालनेमि राक्षस से की थी. उन्होंने कहा था कि रामराज्य और जय श्री राम का नारा लगाने वाले मुनि नहीं, बल्कि रामायण काल के कालनेमि राक्षस हैं. इसके बाद से ही हिन्दूवादी संगठन ही नहीं भाजपा के नेता कांग्रेस नेता राशिद अल्वी को आड़े हाथ ले रहे हैं.