उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस धनतेरस पर खरीदिए लेजर प्रिंटेड कटोरी, ग्लास और थाली, करोड़ों का होगा कारोबार - pottery shopping on dhanteras

कानपु शहर के भूसाटोली स्थित बर्तन बाजार में दूसरे शहरों से लोग बर्तनों की खरीदारी करने आ रहे हैं. बाजार में मेले जैसा माहौल नजर आ रहा है. कोरोना काल के बाद बर्तन व्यापारियों को इस साल धनतेरस पर अच्छी बिक्री की आस है.

etv bharat
धनतेरस पर खरीदिए लेजर प्रिंट वाले बर्तन

By

Published : Oct 21, 2022, 10:02 PM IST

कानपुर:धनतेरस पर वैसे तो सोना-चांदी, नए कपड़े, भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की मूर्तियों को लोग खरीदते ही हैं. हालांकि इस शुभ दिन हर घर में नए बर्तन भी खूब खरीदे जाते हैं. ऐसी मान्यता है, कि बर्तनों की खरीदारी करना सौभाग्य का प्रतीक होता है. कानपुर के भूसाटोली स्थित बर्तन बाजार का इतिहास भी बेहद रोचक है. इस साल लोगों के लिए रोचक बात यह है कि यहां लेजर प्रिंटेड गिलास, कटोरी, थाली व चम्मच बिकने के लिए तैयार हैं.


दूसरे शहरों से खरीदारी करने आते हैं लोग, मेले सा होता नजारा: बर्तन कारोबारी ईश्वर सिंह विश्वकर्मा ने बताया कि धनतेरस पर कानपुर के भूसाटोली में दूसरे शहरों से लोग खरीदारी करने आते हैं. पूरे बाजार में मेला सा नजारा होता है. हर छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा बर्तन मिलता है, वह भी बेहद किफायती दाम में. उन्होंने कहा कि जिस तरह हर क्षेत्र में इनोवेशन होता है. उसी तरह बर्तन की दुनिया में नवाचार हुआ है. जो लेजर प्रिंटेड बर्तन पहली बार बाजार में आए हैं, यह देखने में बेहद खूबसूरत हैं. शादी के समय जब द्वारचार होता है तो वहां जो दीये रखे जाते हैं, वह भी लेजर प्रिंटिंग वाले उपलब्ध हैं.

धनतेरस पर खरीदिए लेजर प्रिंट वाले बर्तन
लेजर प्रिंट वाली चांदी की कटोरी
लेजर प्रिंट वाली सोने की कटोरी
लेजर प्रिंट वाले बर्तन



करोड़ों के कारोबार की जगी आस: बर्तन व्यापारियों का कहना था कि पिछले दो सालों में कोरोेना महामारी के चलते लोगों ने बाजार से दूरी बनाई है. हालांकि,ऐसा अनुमान है कि इस साल लोग जमकर खरीदारी करेंगे. 2019 से पहले हर साल करोड़ों रुपये का कारोबार होता रहा है. ठीक वैसे ही आस है कि इस साल करोड़ों रुपये के बर्तन बिकेंगे और बर्तन व्यापारी भी खुशी से दीपावली का पर्व मना सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022: त्योहार में बर्तनों का चढ़ा बाजार, शादी-विवाह के सीजन से भी अच्छी बिक्री की उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details