उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में कारोबारी की पत्नी की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप - कारोबारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कोहना थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में सातवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. मृतका के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है.

मृतका अपने कारोबारी पति के साथ.(फाइल फोटो))

By

Published : Jul 6, 2019, 11:15 PM IST

कानपुर: कोहना थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में सातवीं मंजिल से गिरकर कारोबारी की पत्नी की मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. पुलिस ने कारोबारी, उसके माता-पिता और बहन को हिरसत में ले लिया. आरोप है कि शादी के बाद से ही युवती को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.

मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप.

क्या है पूरा मामला

  • कोहना थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में एल्डोराडो अपार्टमेंट में सातवीं मंजिल से विवाहिता के गिरने से हड़कंप मच गया.
  • विवाहिता की चीख पुकार सुनकर अपार्टमेंट के लोग इकट्ठे हो गए.
  • जब तक लोग युवती के पास पहुंचते तब तक उसकी मौत हो गई.
  • अपार्टमेंट के 706 नंबर फ्लैट में रहने वाली सुशील अग्रवाल की मंधना में अनुशील फिलामेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम से पॉलिस्टर धागा बनाने की फैक्ट्री है.
  • करीब ढाई साल पहले उनके बेटे उत्कर्ष की शादी काकादेव मोति विहार अपार्टमेंट निवासी कागज कारोबारी पदम अग्रवाल की बेटी हर्षिता से हुई थी.

मृतका के परिजनों का आरोप है-

  • आरोप है की शादी के बाद से हर्षिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.
  • आरोप है की उत्कर्ष के परिवार वाले उनसे दो करोड़ रुपए की मांग कर रहे थे.
  • घटना से आधे घंटे पहले ही पिता के पास बेटी का फोन आया था.
  • हर्षिता ने कहा कि पापा आप हमें बुला लो.
  • पिता ने उत्कर्ष को फोन किया तो उसने ठीक जवाब नहीं दिया.
  • वह हर्षिता के पास पहुंचते, इससे पहले ही सुशील का फोन आया.
  • सुशील ने कहा कि जल्दी आइए, जरूरी काम है.
  • जब अपार्टमेंट पहुंचे तो यहां बेटी का शव पड़ा था..

मृतका के परिजनों से मारपीट

  • मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों को पीटने का प्रयास किया.
  • मृतका के परिजनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
  • घर की नौकरानी ने भी हर्षिता के उत्पीड़न की बात कही.
  • नौकरानी शकुंतला के मुताबिक आए दिन किसी न किसी बात पर सास रानू और बहू हर्षिता के बीच झगड़ा होता था.
  • शनिवार सुबह जब वह पहुंची तो देखा कि सास और बहु में झगड़ा हो रहा था.
  • इसके कुछ देर बाद हर्षिता संदिग्ध परिस्थितियों में खिड़की से गिर गई.
  • कुछ ही देर में सुशील और उत्कर्ष भी वहां पहुंच गए.
  • उन्होंने ही हर्षिता के मायके वालों को सूचना दी.

लिखित तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
-जनार्दन दुबे, सीओ, कर्नलगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details