कानपुर : बीती रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया. मथुरा से कानपुर होकर गाजीपुर जा रही बस में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई. आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया.
कानपुर : आग का गोला बनी यात्रियों से भरी बस - kanpur news
मथुरा से कानपुर होकर गाजीपुर जा रही बस में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. बस में लगभग 50 यात्री सवार थे. आग की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया. सभी यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई.
आग का गोला बनी बस
क्या है पूरा मामला
- मथुरा से कानपुर होकर गाजीपुर जा रही बस में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई.
- चालक ने अपनी सूझ-बूझ से इंजन से धुआं निकलते देख गाड़ी रोक दी.
- आग की सूचना पर यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई.
- मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
- बस पूरी तरह से जल गई.
- रोडवेज अधिकारियों ने दूसरी बस भेजकर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया.