इटावा:जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में बस के कंडक्टर की मौत हो गयी जबकि, ड्राइवर समेत 8 लोग घायल हो गये. ये बस हादसा सुबह करीब 5 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर हुई. बताया जा रहा है कि, बस कानपुर से टुंडला जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई. हादसे में बस का ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सैफई पीजीआई रेफर भेज दिया गया है.
इटावा: सड़क हादसे में कंडक्टर की मौत, 9 लोग घायल - सड़क हादसे में कंडक्टर की मौत
उत्तर प्रदेश के इटावा में मंगलवार को सुबह 5 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में ड्राइवर सहित 8 लोग घायल हो गए. वहीं हादसे में परिचालक की मौत हो गई.
सड़क हादसा
पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी हो अस्पताल पहुंचाया
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि सुबह 5 बजे घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को तुरंत ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बस के ड्राइवर को इलाज के लिए सैफई पीजीआई भेज दिया गया है. इसके साथ ही बस को गड्ढे से निकालने की कोशिश की जा रही है. हादसे में घायल अन्य लोगों की स्थिति अभी समान्य है और उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.