उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस हादसा, कई घायल - kanpur bilhaur police station

कानपुर में आगरा की ओर से आ रही प्राइवेट बस अचानक पलट गई. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए. जिन्हें ग्रामीणों और पुलिस की सहायता से बिल्हौर पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा

By

Published : Apr 28, 2021, 2:56 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 3:01 PM IST

कानपुर : जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस पलट गई. इस हादसे में बस में सवार कई यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये. जिनमें से 3 की हालत नाजुक बनी हुई है. बस में कुल 70 यात्री सवार थे.

ग्रामीणों और पुलिस ने की घायलों की मदद

यह घटना बिल्हौर क्षेत्र के बरंडा गांव के सामने हुई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बिल्हौल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जिसमें ओमन पंडित पुत्र मधुर पंडित (72 वर्ष), शिवकुमार पुत्र देवनारायण राम (22 वर्ष) निवासी दरभंगा और जमीला खातून पत्नी मोहम्मद लालू (40 वर्ष) निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया है. हादसे का शिकार हुई बिहार ट्रैवेल्स की बस UP 15 DT 7909 यात्रियों को लेकर बिहार जा रही थी.

इसे भी पढ़ें-1 लाख का इनामी बदमाश लालू यादव मुठभेड़ में ढेर

Last Updated : Apr 28, 2021, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details