उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में दबंगों के हौसले बुलंद, अवैध निर्माण रोकने पर लेखपाल का सिर फोड़ा - broke head of lekhpal in Kanpur

जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने अवैध रूप से कब्जा की गई जमीनों के ऊपर कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए है. जब केडीए की टीम ने मौके पर पहुंच कर निर्माण रोकने के लिए कहा तो वहां मौजूद लोगों ने हमला शुरू कर दिया. लेखपाल की तहरीर पर दो नामजद के अलावा अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

etv bharat
अवैध निर्माण रोकने पर लेखपाल का सिर फोड़ा

By

Published : Apr 12, 2022, 5:16 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 7:36 PM IST

कानपुर:जनपद के बिधनू थाना क्षेत्र के बिनगवा मेंअवैध निर्माण रोकने गई केडीए व जिला प्रशासन की टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया. धारदार हथियार से बार्बी की अजीत से एक लेखपाल का सिर फट गया है जबकि कई अन्य लोग घायल हुए है.

जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने अवैध रूप से कब्जा की गई जमीनों पर कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं. भूमाफियाओं पर जिला प्रशासन लगातार शिकंजा कस रहा है. इसी क्रम में कानपुर के बिनगवा में अर्बन सीलिंग की जमीन पर कुछ लोग अवैध निर्माण कर रहे थे. इसमें बीएसीएल नाम की एक कंपनी निर्माण कर रही थी. जब अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई तो केडीए और जिला प्रशासन की टीम उसको रोकने के लिए वहां पहुंची.

वहां पहुंचते ही कंपनी के लोगों ने टीम पर हमला कर दिया. चारों तरफ से पत्थर पत्थर फेंकने लगे. यही नहीं, धारदार हथियार से हमला भी कर दिया. इससे टीम में मौजूद लेखपाल सुजीत कुशवाहा का सर फट गया जबकि कई और लोगों के चोटें आ गईं. इसके बाद अधिकारियों ने ब्लू थाना क्षेत्र में बीएसीएल कंपनी के डायरेक्टर बृजेंद्र सिंह चौहान और इसके भाई इंद्रेश सिंह चौहान समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. गौरतलब है कि बीएसीअल कंपनी लगभग 5 बीघा अर्बन सीलिंग की जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लॉटिंग कर रही है.

यह भी पढ़ें:कानपुर: प्रेम प्रसंग में हुआ दारोगा के बेटे का मर्डर, जिम मालिक ने साथियों के साथ मिलकर की हत्या

इसकी आख्या जिला प्रशासन से मांगी गई थी. इसके बाद जानकारी हुई कि यह जमीन अर्बन सीलिंग की है. इसके बाद केडीए ने इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए नोटिस भी जारी किया था. कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया और न ही निर्माण रोका गया. केडीए के जेई के नेतृत्व में एक टीम मौके पर भेजी गई थी. टीम के साथ जिला प्रशासन की तरफ से लेखपाल सुजीत कुशवाहा भी मौजूद थे. जैसे ही टीम ने निर्माण रोकने के लिए कहा तो वहां पर मौजूद लोगों ने हमला शुरू कर दिया. लेखपाल की तहरीर पर दो नामजद के अलावा अज्ञात लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 12, 2022, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details