कानपुर:योगी सरकार में पुलिस अपराधियों के खिलाफ भले ही जितनी सख्त कार्रवाई का संदेश देती हो लेकिन दबंगों को खौफ नहीं है. कुछ दिनों पहले नौबस्ता थाना क्षेत्र में दबंगों ने महिलाओं को लाठी, डंडों व हॉकी से पीटा था. वहीं, सोमवार को बिठूर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के विवाद में दबंगों ने महिलाओं को बाल पकड़कर खींचते हुए जमकर पीटा. एक दबंग ने तो महिला को काफी देर तक मारा. जब इस पूरे मामले का क्षेत्र में वीडियो वायरल हुआ तो काफी देर बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. प्राथमिक जानकारी के तौर पर उन्हें पता लगा कि दो पक्षों का विवाद है, जिसमें कार्रवाई करते हुए वह दोनों पक्षों को लेकर थाने आ गए.
थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करेंगे. वहीं, जिस तरह दबंग महिला को पीटते हुए वीडियो में दिख रहे, उसके आधार पर दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने की बात भी कही. वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे को अपशब्द भी बोलते नजर आ रहे हैं. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.