कानपुर:नरवल थाना क्षेत्र के एक गांव मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में दबंगों ने एक युवक पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर जमकर मारा पीटा. युवक को बचाने आई उसकी मां को भी दबंग युवकों ने पीट दिया. इस मारपीट में मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है.
नरवल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पूनम देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मंगलवार को उसके देवर राहुल व कपूर सिंह अपने घर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान पड़ोस के रहने वाले उदय प्रताप व उनका लड़का रोहित, उनका दामाद अजय, पारुल, शशि व परिवार के अन्य सदस्यों ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी. उसके द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उस पर लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. बीच-बचाव करने करने वह गई उसे भी पीटना शुरू कर दिया. परिजनों ने तुरंत घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.